Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बारिश होने की संभावना, बढ़ने लगे डेंगू के मामले

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज (शनिवार) देहरादून, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 31 जुलाई तक राज्यभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में, इसके अलावा तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं।  

वहीं, मौसम साफ होने से डेंगू के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। मौसम साफ होने और तेज धूप निकलने से डेंगू के मच्छरों के लिए अनुकूल माहौल बन गया है। शुक्रवार को देहरादून में डेंगू के तीन नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 226 तक पहुंच गई है। अब तक 12,439 लोगों की जांच की जा चुकी है। शुक्रवार को भी 10,504 घरों का सर्वे किया गया जिनमें से 212 घरों में लार्वा मिला है। सभी लार्वा को मौके पर नष्ट किया गया।

Comments