उत्तर नारी डेस्क
प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय (हल्द्वानी) का कुलपति नियुक्त किया गया है। बुधवार को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इसका आदेश जारी कर दिया है। उन्हें निहित प्रावधानों के तहत कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा अग्रेत्तर आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए यूओयू हल्द्वानी का कुलपति नियुक्त किया गया है।
बता दें, प्रो. लोहनी वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) के हिन्दी विभाग में वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। बागेश्वर के पचार, सनेती निवासी प्रो. लोहनी का शिक्षण के क्षेत्र में 35 वर्ष लंबा अनुभव है। उनकी 12 पुस्तकें, 85 शोध पत्र व शोध आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। उनके निर्देशन में 26 पीएचडी और 99 एमफिल हो चुके हैं।
मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा, ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही मेरठ विश्वविद्यालय में अलग-अलग भूमिकाओं में उनका व्यापक प्रशासनिक अनुभव रहा है। स्कूल शिक्षा इलाहाबाद से ग्रहण करने के बाद उन्होंने 1982 में कुमाऊं विवि से स्नातक और 1985 में गढ़वाल विवि से हिंदी से एमए किया।