Uttarnari header

uttarnari

मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में जनजागरुकता अभियान जारी

 उत्तर नारी डेस्क 


जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया द्वारा मानव-वन्यजीव संघर्षों की रोकथाम हेतु जारी निर्देशों के क्रम में वन विभाग की टीम द्वारा मटियाली अनुभाग के अंतर्गत ग्राम हलसी एवं पल्ला (कांडाखाल) में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

गुलदार की गतिविधियों की सूचना मिलने पर विभागीय स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर सतर्कता बरतने और आवश्यक सावधानियाँ अपनाने के सुझाव दिये।

प्राथमिक विद्यालय कांडाखाल में बच्चों को विशेष रूप से गुलदार से सुरक्षा हेतु व्यवहारिक उपायों की जानकारी दी गयी। साथ ही ग्रामीणों को मानव-वन्यजीव संघर्ष से जुड़े खतरे, उनकी रोकथाम और बचाव के उपायों को लेकर जागरूक किया गया।

फिलहाल प्रभावित क्षेत्रों में सतत गश्त एवं निगरानी जारी है ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके। जिलाधिकारी द्वारा वन्यजीव संघर्षों को रोकने हेतु जनसहयोग और सतर्कता को अत्यंत आवश्यक बताया गया है।


Comments