Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बारिश जारी, आगामी दिनों में भी तेज बारिश के आसार

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड  मॉनसून के आगमन के बाद से ही भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ी राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन, जलभराव और पुलों को क्षति जैसे हालात बन चुके हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आगामी दिनों में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

आज भी बादल जमकर बरसेंगे। देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश के दौर हो सकते हैं।

बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। चारधाम यात्रा मार्गों पर भी बारिश के तीव्र दौर हो सकते हैं।उत्तराखंड में मॉनसून शुरू होने के बाद से ही बारिश का कहर नजर आ रहा है। इस बार गर्मियों में भी हल्की-फुल्की बारिश हुई तो वही मॉनसून के बाद भारी बारिश आफत बनी हुई है। जून के महीने से ही मॉनसून ने जोर पकड़ लिया था और प्रदेश में अब तक 240.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जो सामान्य से 176.8 मिनी से 36% अधिक है।

प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के कारण जल भराव और भूस्खलन जैसी आपदाएं भी आई। बागेश्वर और चमोली जनपद में जून के महीने में 6 गुना ज्यादा बारिश हुई है जबकि देहरादून में भी डेढ़ गुना से अधिक बारिश दर्ज की गई। लगातर हो रही बारिश के करण तापमान में भी गिरावट आयी है। देहरादून का अधितकम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है जबकी न्यूनातम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस है। आज मौसम विभाग ने देहरादून में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 6 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।

Comments