Uttarnari header

uttarnari

पंचायत चुनाव का दूसरा चरण जारी, पौड़ी में 10 बजे तक हुआ 11 प्रतिशत मतदान

उत्तर नारी डेस्क 

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत दूसरे चरण में शामिल जनपद के सभी सात विकासखण्डों के मतदान केंद्रों पर प्रातः 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है।


कुल मतदाता - 195681

कुल मतदान केंद्र - 548


विकासखण्डवार मतदान प्रतिशत सूचना (प्रातः 08-10 बजे तक)

पौड़ी- 12.5%

कोट-9.2%

कल्जीखाल-12.8%

द्वारीखाल-12.3%

दुगड्डा-11.0%

यमकेश्वर-7.8%

जयहरीखाल-12.0%

कुल मतदान प्रतिशत:11.00%


Comments