Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की श्रेया नेगी चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल में बनीं नर्सिंग अधिकारी

उत्तर नारी डेस्क 


जनपद चमोली के विकासखंड कर्णप्रयाग की सिंद्रवाणी गांव (गौचर) के दिगपाल सिंह नेगी की पुत्री श्रेया नेगी का चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एवम् गवर्मेंट हॉस्पिटल में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। इससे पूरे गांव सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

श्रेया के चाचा देवेंद्र नेगी ने बताया कि श्रेया बचपन से ही पढ़ने में होनहार थी। श्रेया ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज टिहरी से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की थी और वर्तमान में वह सीएचओ के पद पर हरिद्वार में कार्यरत थी। चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एवम् गवर्मेंट हॉस्पिटल में नर्सिंग अधिकारी के पद के लिए 29 जून को परीक्षा आयोजित हुई जिसमें श्रेया ने पूरे देश में 86 वीं रैंक हासिल की। श्रेया की सफलता पर पहाड़ के होनहारों को प्रेरणा मिलेगी।

Comments