उत्तर नारी डेस्क
स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणाम घोषित हो चुके है, जिसमें देवभूमि उत्तराखण्ड के कोटद्वार नगर निगम ने इस बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा है। तत्कालीन नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के कुशल नेतृत्व, दूरदर्शिता और अथक प्रयासों के दम पर कोटद्वार ने राष्ट्रीय रैंकिंग में 73वें पायदान की लंबी छलांग लगाई है, वहीं उत्तराखण्ड राज्य में दूसरा स्थान हासिल कर अपनी स्वच्छता का परचम लहराया है। यह उपलब्धि कोटद्वार के नागरिकों के लिए हर्ष का विषय है।
पिछली रैंकिंग की तुलना में इस बार कोटद्वार नगर निगम ने अपनी स्वच्छता व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति को मजबूत किया है। इसके अलावा नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के समय पर पर्यावरण मित्रों के लिए पहली बार हेल्थ कैंप का आयोजन, कई शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही स्वच्छता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और कोटद्वार के विकास को लेकर कई सुझाव भी दिए, और इस सुझाव पर विचार करते हुए उन्हें धरातल पर उतारने से पहले ही उनका ट्रांसफर हो गया, जिस कारण कोटद्वार नगर में विकास से जुड़े कई काम पूरे न हो सके।