Uttarnari header

uttarnari

चमोली के देवलग्वाड़ पंचायत में प्रधान प्रत्याशी का निधन, चुनाव हुये स्थगित

उत्तर नारी डेस्क 

जहाँ एक ओर उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरणों में है वहीं चमोली जिले से एक ऐसी दुखद खबर आ रही है जिसने चुनावी माहौल को गमगीन कर दिया है। दरअसल चमोली जिले के थराली विकासखंड के देवलग्वाड़ ग्राम पंचायत में प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह (38) का निधन हो गया। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने यहां प्रधान पद का चुनाव स्थगित कर दिया है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विगत दिनों पहले राजेंद्र की तबीयत खराब होने लगी। ग्रामीणों की मदद से राजेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली उपचार के लिए लाया गया। डॉक्टरों ने राजेंद्र की हालत को देखते हुए उसकी हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद श्रीनगर उसका उपचार चल रहा था। डॉक्टरों ने उसे दो दिन उपचार के बाद जौलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया। जौलीग्रांट में शनिवार को राजेंद्र सिंह ने उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वे अपने पीछे पत्नी और 4 साल 6 साल के दो बेटों को छोड़ गये हैं। 

इस घटना के बाद विकासखंड के निर्वाचन अधिकारी अश्विनी गौतम ने तत्काल पत्र जारी कर देवलग्वाड़ में प्रधान पद का चुनाव स्थगित करने की घोषणा की है। हालांकि, अन्य पदों पर चुनाव की प्रक्रिया पहले की तरह जारी रहेगी।

Comments