Uttarnari header

uttarnari

बेटी गैर बिरादरी में करना चाहती थी शादी, नाराज पिता ने बेटी को नहर में दे दिया धक्का

उत्तर नारी डेस्क 

एक पिता ने अपनी बेटी को प्यार करने की ऐसी सजा दी कि जिसने भी सुना वह सन्न रह गया। गैर बिरादरी के युवक से प्यार करने के लिए एक युवती को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। बता दें, आरोपी पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी को गंगनहर में धक्का देकर उसकी जान ली है। इस घटना को कावड़ियों ने घटित होता देखा तो उन्होंने आरोपी की बुरी तरह से पिटाई की जिसके बाद इसकी सूचना उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

पुलिस के अनुसार, हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम ढालूवाला के निवासी प्रदीप धीमान की 18 वर्षीय पुत्री प्राची दूसरे जाति के युवक से प्रेम करती थी और उसी से विवाह करना चाहती थी। हालांकि युवती के पिता इस बात से सहमत नहीं थे जिसके चलते उन्होंने अपनी पुत्री को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह गैर बिरादरी के युवक से शादी करने की जिद पर अडी रही। वहीं बीते शनिवार की देर शाम प्रदीप अपनी पुत्री प्राची को बाइक में बैठाकर रुड़की के मंगलौर गंगनहर पुल पर पहुंचे जहाँ पर उन्होंने बाइक को नहर किनारे खड़ा किया और बेटी को गंगनहर में धक्का दे दिया। तभी रास्ते से गुजर रहे कावड़ियों की नजर प्रदीप पर पड़ी जिसके तहत उन्होंने प्रदीप को पकड़कर जमकर उनकी धुनाई कर दी जिससे वो घायल हो गए।

कावड़ियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां पर पहुंचकर उन्होंने आरोपी पिता की बाइक और आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने रात में गोताखोरों को मौके पर बुलाकर युवती की तलाश शुरू करवाई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया जिसके कारण बीते रविवार को भी गंगनहर में सर्च अभियान चलाया गया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वही युवती की तलाश जारी ह।

Comments