उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 15.07.2025 की रात्रि को श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा दैनिक चेकिंग के दौरान ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर एक बस को रोका गया। बस चालक जो 40 यात्रियों को लेकर ऋषिकेश जा रहा था तथा बस चालक शराब के नशे में मदहोश प्रतीत हो रहा था एल्को मीटर से जांच के पश्चात बस चालक के शराब पीने की पुष्टि की गई जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत चालक को गिरफ्तार कर बस को मौके पर सीज किया। चालक के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही कर उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया गया साथ ही बस में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर भेजने हेतु उचित प्रबंध किया गया।