उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में में 20, 21 एवं 22 जुलाई को अनेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने इन तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखण्ड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। अगले तीन दिन बहुत भारी बारिश के आसार है । भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर ,नैनीताल समेत कई जनपदों में 20, 21 एवं 22 जुलाई को अनेक स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने इन तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गर्जना, आकाशीय बिजली गिरने और तेज़ बारिश के तीव्र दौर की आशंका जताई गई है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर संपूर्ण जनपद में प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर आ गया है।