उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में आज जोरदार बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। वही आपात स्थिति को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 31 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। शनिवार को देहरादून की ज्यादातर हिस्सों में चटख धूप खिली रही। आसमान साफ होने और तेज धूप निकलने की वजह से चिलचिलाती गर्मी ने परेशान किया। तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।