उत्तर नारी डेस्क
आज उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला के नेतृत्व में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आमसौड़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग की समस्त टीम तथा गाँव की समस्त मातृ शक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय प्रांगण में पौधे रोपकर “एक पेड़ धरती माँ के नाम” का संकल्प लिया गया। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि भावी पीढ़ी को प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा भी देता है।
इस अवसर पर सुनीता कोटनाला ने अपने संबोधन में कहा, “वृक्षारोपण केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि एक स्वच्छ, सुरक्षित और हरित भविष्य की ओर बढ़ाया गया कदम है। आइए हम सब मिलकर धरती माँ के ऋण से उऋण होने का प्रयास करें।” कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र जोशी, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत कुंदन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील जुयाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।