उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है टिहरी जिलें की बेटी कनिष्का गैरोला का। जिन्होंने आईआईटी में 690वीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं, कनिष्का की इस उपलब्धि से परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
आपको बता दें, कनिष्का टिहरी गढ़वाल जिले के सेरा भारदार बड़ियारगढ़ गांव की रहने वाली है व वर्तमान में राजस्थान के भिवाड़ी की निवासी है। कनिष्का गैरोला ने IIT JAM ( जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स में) देशभर में 690 वीं रैंक हासिल कर NIT Trichy मे MSC मैथमेटिक्स में दाखिला प्राप्त किया है। बात करें कनिष्का की प्रारंभिक शिक्षा की, तों वह उन्होंने भिवाड़ी मॉडर्न पब्लिक स्कूल से की है उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा में 94% अंक हासिल किए थे वही इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर रहकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया था।
कनिष्का ने बीएससी की शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी देशबंधु कॉलेज से प्राप्त की। जहाँ उन्हे 8.5 CGP प्राप्त हुई जबकि कनिष्का MSC अब NIT से करेंगी।
कनिष्का के पिता गणेश गैरोला भिवाडी मे एक कंपनी में मैनेजर की पोस्ट पर तैनात है जबकि कनिष्का की माता ममता गैरोला प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात है।