Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देहरादून समेत कई जिलों में आज भारी बारिश के आसार

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के कई समय लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वही आज मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी गलत चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार देहरादून और आसपास के क्षेत्र में आज भी बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश के करण देहरादून के तापमान में भी गिरावट आई है। आज भी देहरादून में एक से दो दौर तेज बारिश का होने का अनुमान है। 

उत्तराखण्ड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। अन्य जिलों में भी गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वही पहाड़ी इलाकों के सेंसेटिव हिस्सों में भूस्खलन का अंदेशा भी जताया गया है।

Comments