Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई कोमल तिवारी

उत्तर नारी डेस्क


बेटियां किसी से कम नहीं होती हैं। आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अच्छा लगता है जब बेटियां आगे बढ़कर अपने परिवार सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करती है और अपने सपने को पूरा कर नई पीढ़ी के लिए मिसाल बनती है। अब पहाड़ की एक और बेटी का नाम इसी क्रम में जुट गया है। ऋषिकेश की कोमल तिवारी भारतीय नौसेना मे सब लेफ्टिनेंट बन गयी है। उन की इस उपलब्धि से परिवार में जश्न का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।

आपको बता दें, ऋषिकेश की कोमल तिवारी ने अपने कठिन परिश्रम से यह सिद्ध किया है कि कोई भी मंजिल असंभव नहीं होती, यदि जुनून और दिशा सही हो तो। कोमल तिवारी जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय की छात्रा हैं। कोमल तिवारी का चयन भारतीय नौसेना में लॉजिस्टिक कैडर के तहत सब लेफ्टिनेंट के पद हुआ है।

बताते चलें कि कोमल तिवारी ऋषिकेश के ढालवाला की की मूल निवासी हैं, कोमल तिवारी ने साल 2023 में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्योगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के रानीचौरी परिसर से BSC ऑनर्स वानिकी की पढ़ाई पूर्ण की थी। कोमल तिवारी के पिता राकेश तिवारी और माता उषा तिवारी एक सरकारी इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात है। वहीं कोमल का बड़ा भाई इंजीनियर है।


Comments