Uttarnari header

uttarnari

अमेरिका में उत्तराखण्ड पुलिस के जाबांज मुकेश ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जीता पदक

उत्तर नारी डेस्क 

अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में उत्तराखण्ड पुलिस ने परचम लहराया है। उत्तराखण्ड पुलिस सीआईडी के स्टार खिलाड़ी मुकेश पाल ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 के फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए सबका दिल जीत लिया। हालांकि वे मामूली अंतर से स्वर्ण पदक से चूक गए, लेकिन भारत को रजत पदक दिलाकर देश और उत्तराखण्ड पुलिस का नाम ऊंचा किया। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखण्ड पुलिस में खुशी की लहर है। 

मुकेश पाल ने अंतिम लिफ्ट तक मुकाबला किया और जीत के बेहद करीब पहुंच गए थे। मामूली अंतर से स्वर्ण पदक से चूकने के बाद उन्होंने भावुक होकर उन्होंने देशवासियों और उत्तराखण्ड वासियों से माफी मांगी और कहा कि वे स्वर्ण पदक की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। उन्होंने कहा कि यह रजत भी पूरे देश के लिए है और उनका प्रयास भविष्य में और बेहतर करने का रहेगा।

बता दें, इस बार सभी पदक विजेताओं को भारत सरकार द्वारा 18 जुलाई को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उन्हें पदक और सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह न केवल ऑल इंडिया पुलिस के लिए, बल्कि उत्तराखण्ड पुलिस के लिए भी गर्व की बात है।

Comments