उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर खेल के क्षेत्रों में अभूतपूर्व मुकाम हासिल कर रही है। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले की महिला आरक्षी ममता खाती ने अपनी मेहनत और लगन से अमेरिका के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक और पांच रजत पदक अपने नाम किए हैं।
आपको बता दें, यह प्रतियोगिता 27 जून से 7 जुलाई तक चली। जिसमें 70 से अधिक देशों से करीब 8500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ममता का प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में सबसे खास रहा, जिसने उत्तराखण्ड पुलिस के साथ-साथ पूरे देश को गर्व से भर दिया।
ममता खाती इस समय अल्मोड़ा जिले के पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। ड्यूटी के साथ-साथ उन्होंने अपने खेल को कभी कमज़ोर नहीं होने दिया और कड़ी मेहनत से खुद को इस स्तर तक पहुँचाया। उनकी इस उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और उनके गाँव से लेकर पूरे अल्मोड़ा जिले में खुशी का माहौल है।