उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है और अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प से कामयाबी को पाकर बेटा और बेटी में असमानता का भेद कम करती है तो वहीं अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवा व युवतीयों की प्रेरणा भी बनती है।
इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में ऑल इंडिया रैंक 12 हासिल कर न सिर्फ प्रदेश का नाम ऊँचा किया बल्कि पूरे देश को भी गौरवान्वित किया है। आपको बता दें, मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की निवासी रूचि अब केंद्र सरकार में सूचना अधिकारी के रूप में एक महत्वपूर्ण पदभार संभालेंगी।
बाते करें, शिक्षा की तो उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर से पत्रकारिता और जनसंचार विषय में पढ़ाई की और यहीं से समाजशास्त्र और पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। वह राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) भी उत्तीर्ण कर चुकी हैं। साथ ही वह एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की छात्र संघ उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
रुचि ने गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी कैडेट के रूप में भी प्रतिभाग किया और श्रीलंका में आयोजित सार्क यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश और प्रदेश की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने केंद्र सरकार के युवा कार्य और खेल मंत्रालय तथा कृषि मंत्रालय में मीडिया प्रबंधक के रूप में भी सेवाएं दी हैं और खेलो इंडिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व फिट इंडिया मूवमेंट जैसे राष्ट्रीय अभियानों के प्रचार-प्रसार में भी योगदान दिया है। रुचि आकाशवाणी में उद्घोषिका के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। शिक्षक परिवार से ताल्लुक रखने वाली रूचि के पिता भुवन चंद्र जोशी उत्तराखंड शिक्षा विभाग में कार्यरत है, जबकि माँ एक गृहिणी हैं।