उत्तर नारी डेस्क
छुट्टी आए एक सैनिक की पांव फिसलकर खाई में गिरने से मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि सैनिक चमोली के देवाल विकासखंड के चौड़ गांव का रहने वाला है और एक दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आया था। उनके अन्य गांव से अपने गांव आते वक़्त यह हादसा हुआ है और सैनिक फिसलकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। रात में ग्रामीणों ने खाई में गिरे सैनिक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सैनिक ने दम तोड़ दिया।
ग्रामीण ने बताया कि वीरेंद्र सिंह (35) पुत्र भजन सिंह इन दिनों लेंसडौन में 12 गढ़वाल राइफल में तैनात थे। बीते मंगलवार को वीरेंद्र सिंह छुट्टी लेकर घर आया था। जबकि बुधवार को देर शाम को अन्य गांव से अपने गांव आते हुए पांव फिसलने से खाई में गिर गया। वीरेंद्र सिंह चौड़ गांव निवासी एवं पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटडी के छोटे भाई थे। सैनिक की मौत पर चौड़ गांव में शोक की लहर है।
सैन्य सम्मान के साथ दी गयी 12 गढ़वाल राइफल्स में तैनात हवलदार वीरेन्द्र सिंह को अंतिम विदाई
बीते शुक्रवार की शाम को सैन्य सम्मान के साथ चौड़ गांव निवासी 35 वर्षीेय वीरेन्द्र सिंह को अंतिम विदाई दी गयी। इससे पहले सेना की टुकड़ी चौड़ गांव स्थित उनके पैतृक आवास पहुंची और जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर तथा मातमी धुन बजाकर अपने साथी जवान को अंतिम सलामी दी।
इस मौके पर 6 ग्रेनेडियर रुद्रप्रयाग से, 1 अफसर मेजर, 2 जेसीओ सहित 20 जवान 2 सैन्य वाहनों से उनका पार्थिव शरीर लेकर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान हर किसी शख्स की आंख नम हो गई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव के पैतृक शमशान घाट बोरागाड़ पर हवलदार वीरेंद्र सिंह कोटड़ी को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
हवलदार वीरेन्द्र सिंह कोटड़ी अपने पीछे अपने पिता भजन सिंह, मां पार्वती देवी के साथ पत्नी रेखा देवी और दस वर्षीय बेटा प्रतीक व बेटी पलक को छोड़ गए, उनके दोनों बच्चे जुड़वां हैं, अपने पिता की असामयिक मौत की खबर सुनकर बच्चे सन्न हैं, वहीं हवलदार वीरेन्द्र सिंह की मां पार्वती देवी और पत्नी रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।