उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड STF को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां एसटीएफ ने एक नकली दवाइयां बनाने वाले नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। आपको बताते चले कि कुछ समय पहले ही उत्तराखण्ड STF ने नकली दवाइयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई की थी, जिसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
वही, आज एसटीएफ ने उस गिरोह के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो की मेडिकल स्टोर की आड़ में नकली दवाइयां को सप्लाई करने का काम करता था।
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जून को प्रतिष्ठित दवाई कंपनियों के नकली दवाई नकली आउटर बॉक्स लेवल एंड क्यूअर कोड भारी मात्रा के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था लेकिन प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कुछ अधिकारियों को निर्देश पर एसटीएफ द्वारा इस अभियोग में पूर्व में चार अभियुक्त संतोष कुमार ,नवीन बंसल, आदित्य काला व देवी दयाल गुप्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है और वही आज एक व्यक्ति को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम पंकज शर्मा है जो की पंचकूला हरियाणा में एक मेडिकल स्टोर चलता है, जिसके पास ड्रग्स बेचने का लाइसेंस भी है लेकिन इस ड्रग बेचने के आड़ में नकली दवाई बनाने का काम करते थे और पंकज दवाइयां को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल स्टोर तक सप्लाई करता था। जिसको आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने कहा कि आगे भी एसटीएफ की कार्रवाई जारी रहेगी। क्योंकि कई संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया गया है उन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने ये दवाइयां खरीदी है उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।