उत्तर नारी डेस्क
आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन के 06 विद्यार्थियों ने जसपाल राणा इंस्टिट्यूट ऑफ शूटिंग, देहरादून में 21 से 27 अगस्त तक आयोजित 23वीं उत्तराखण्ड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्टेट शूटिंग में प्रतिभाग किया। जिनमें से विद्यालय के चार विद्यार्थियों ऋषभ रावत, कक्षा 11, ऋषभ चौहान, आरूल नेगी,कक्षा 10, अनुज बिष्ट, कक्षा 6 ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्री- नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वी एस एम, कमांडेंट, जीआरआरसी को उभरते शूटरों के लिए विशेष पहल पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह हमारे शहर व विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
जीआरआरसी स्थित वाई.बी.सी शूटिंग रेंज में आर्मी के प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा पिछले लगभग एक साल से हर रोज विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास करवाया जाता है, जिस कारण आज शहर के उभरते हुए खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं।



