Uttarnari header

uttarnari

CEIR मॉड्यूल खोए/चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने हेतु बन रहा सहायक

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 24 जुलाई को स्थानीय निवासी लक्ष्मणझूला रविन्द्र चौधरी द्वारा चौकी राम झूला पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसना फोन (Vivo Company कीमत लगभग 40,000/-रुपये) जानकी झूला के पास कहीं खो गया है। जिस पर चौकी रामझूला पर नियुक्त आरक्षी सुवर्धन द्वारा उक्त द्वारा दी गई शिकायत को CEIR Portal पर अपलोड कर पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी की गई। काफी प्रयासों के बाद CEIR पोर्टल के अवलोकन तथा CIU कोटद्वार पुलिस की सहायता द्वारा इसमें की गई सम्पूर्ण जानकारी, तकनीकी सहायता व कड़े प्रयासों से उक्त खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर दिया गया। तत्पश्चात आज उक्त व्यक्ति को चौकी रामझूला बुलाकर उनके फोन को सकुशल उसके सुपुर्द किया गया। अपना खोया फोन वापस मिलने पर वादी द्वारा भावुक होकर मुख्य आरक्षी सहित पुलिस टीम का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Comments