उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पिछले तीन दिनों से मानसून की रफ्तार तेज है। प्रदेश के सभी जनपदों में मूसलाधार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक मालदेवता में 174 मिमी, बाजपुर में 166 मिमी, नरेंद्र नगर में 148.5 मिमी, गणाई गंगोली में 147 मिमी, सुल्तानपुर पट्टी में 144.5 मिमी, काशीपुर में 102 मिमी, कांडा में 141 मिमी, ताकुला में 138 मिमी, जसपुर में 127 मिमी, बागेश्वर में 120 मिमी, यमकेश्वर में 119 मिमी, सहस्त्रधारा में 116 मिमी सहित विभिन्न इलाकों में तेज बारिश रिकॉर्ड हुई। आज भी सुबह से ही प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज बुधवार को प्रदेश के सभी जनपदों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है, वहीं 11 जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज 06 अगस्त बुधवार को उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चंपावत, अल्मोड़ा, टिहरी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में गरज-चमक के साथ भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है, इन सभी जिलों को औरंज अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले में भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में फिलहाल आगामी 10 अगस्त तक मानसून की एक्टिविटी तेज रहने की संभावना है जिसके चलते बारिश का दौर जारी रहेगा।