Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के कई जिलों में आज बारिश के आसार

 उत्तर नारी डेस्क 

 

उत्तराखण्ड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही पहाड़ों में भूस्खलन की आशंका देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के पुर्वनुमान के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस की ओर से लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। मौसम विभाग की माने तो 13 अगस्त को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बर्ष के आसार हैं। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Comments