उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भारी तबाही मची है। उत्तरकाशी में हर्षिल के पास खीर गाड़ क्षेत्र में स्थित धाराली में बादल फटने से पहाड़ से मलबे का भारी सैलाब आया जिसमें दर्जनों मकान और होटल दब गए हैं। जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर धराली गांव में करीब 20-25 होटल और होम स्टे भी बह गए हैं। घटना के बाद कई लोग लापता हैं और बहुत से लोगों के हताहत होने की आशंका है। इस बीच सेना और आईटीबीपी ने राहत और बचाव कार्य के लिए मोर्चा संभाल लिया है। वहीं इस तबाही के मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के धराली गांव के पास स्थित खीरगंगा के प्रवाह मार्ग में ऊपर कहीं बादल फटा। बादल फटने से एक साथ बहुत अधिक मात्रा में आया पानी अपने साथ पत्थर और मिट्टी के रूप में मलबा लेकर दैत्याकार रूप में नीचे बहता चला आया। खीरगंगा की इस बाढ़ ने धराली गांव और बाजार में जमकर तबाही मचाई है। जो धराली मार्केट बाढ़ आने के पहले एक सुंदर पहाड़ी बाजार जो खीरगंगा नदी के किनारे स्थित है गुलजार था। थोड़ी ही देर में यहां बाढ़ द्वारा मचाई गई तबाही के निशान दिखाई देने लगे।
प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना की हर्षिल यूनिट, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को भटवाड़ी क्षेत्र की ओर भेज दिया है। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है और युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और गधेरों के पास न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर या स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम से तुरंत संपर्क करें।
कमिश्नर गढ़वाल मंडल, विनय शंकर पांडे ने दी जानकारी
इस बीच कमिश्नर ने कहा है कि सिर्फ धराली ही नहीं बल्कि सुखी टॉप पर भी बादल फटने की खबर है। कमिश्नर के अलावा ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लों ने भी यही जानकारी दी।
कमिश्नर गढ़वाल मंडल, विनय शंकर पांडे ने कहा कि, "उत्तरकाशी के हर्षिल की घटना के बाद, इसी रोड पर सुखी टॉप है, वहाँ भी बादल फटने की खबर है हालाँकि, वहाँ से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालाँकि, नुकसान यह है कि बारिश बहुत तेज़ है, जिससे जल स्तर बढ़ रहा है। नतीजतन, स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है, और प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुँचाने की है। हमारी सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार वहाँ लगी हुई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बचाया ज़रूर जा रहा है। "
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावितों के प्रति संवेदना की प्रकट
वहीं, उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं । सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवासी एम्रों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है। अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया।
गृह मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ एवं अन्य राहत एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना दौरा स्थगित कर तत्काल देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं और केंद्र सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्र में तत्काल एवं आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा रही है।