उत्तर नारी डेस्क
उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर बादल फटने से तबाही मची हुई है। जिला प्रशासन ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए राहत और बचाव कार्यों को शीघ्रता से अंजाम देने के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। प्रभावित लोग और उनके परिजन मदद के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं -
यहां करें संपर्क
- 01374222126
- 222722
- 9456556431
1- जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार में स्थापित हेल्पलाईन नम्बर।
01374-222722, 7310913129, 7500737269 टॉल फ्री नं0-1077, ई०आर०एस०एस० टॉल फ्री नं0-112
2- राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाईन नम्बर
20135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404
टॉल फ्री नं0-1070, ई०आर०एस०एस० टॉल फ्री नं0-112 घटना में मृतक/घायल के संबंध में उपरोक्त हेल्पलाईन नं० पर संपर्क किया जा सकता है।
धराली गांव में बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया दुःख व्यक्त
वहीं, उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवासी एम्रों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है। अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया।
गृह मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ एवं अन्य राहत एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना दौरा स्थगित कर तत्काल देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं और केंद्र सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्र में तत्काल एवं आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा रही है।