Uttarnari header

CM धामी ने पौड़ी में बिलफेदार-गौरीकोट मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं पक्कीकरण के कार्य हेतु स्वीकृति किये ₹3.67 करोड़

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल एवं कुमाऊं परिक्षेत्रों के नलकूपों पर विभिन्न क्षमता के सर्वो वोल्टेज स्टैबलाईजर की आपूर्ति एवं अधिष्ठान की योजना हेतु ₹1.63 करोड़ की योजना का अनुमोदन प्रदान किया। इससे जल आपूर्ति व्यवस्था में स्थिरता और दक्षता सुनिश्चित होगी।

जनपद पिथौरागढ़ नगर में शहरी सीवर लाइन नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं को स्वीकृति दी। उन्होंने कुमोर वार्ड के लिए ₹2.77 करोड़, बजेटी वार्ड के लिए ₹2.90 करोड़ तथा विवेकानंद कॉलोनी एवं खारकोट वार्ड के लिए ₹2.91 करोड़ की सीवर लाइन विस्तार योजनाओं को मंजूरी प्रदान की।

मुख्यमंत्री ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र पौड़ी में बिलफेदार-गौरीकोट मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं पक्कीकरण के कार्य हेतु ₹3.67 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की। उन्होंने जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट में बाट नेत्रसलान पचेश्वर मार्ग पर पड़ने वाले सेतुओं के निर्माण हेतु ₹31.75 लाख की स्वीकृति दी।

Comments