Uttarnari header

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में साइबर बुलिंग जागरूकता और सुरक्षित सामाजिक माध्यम कार्यक्रम

उत्तर नारी डेस्क 

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में विद्यालय के अध्यापक हिमांशु बिष्ट और हिमांशु अत्री द्वारा छात्रों को साइबर बुलिंग और सुरक्षित सामाजिक माध्यम के तरीके से बचाव और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के विषय में प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने और तकनीक का सही उपयोग करने के लिए कहा गया।

साथ ही विद्यार्थियों को साइबर बुलिंग, फिशिंग, हैकिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, पासवर्ड सुरक्षा और सोशल मीडिया के सावधान उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। साथ ही यह भी बताया कि साइबर अपराध की स्थिति में किस प्रकार साइबर हेल्पलाइन और कानूनी माध्यमों से सहायता ली जा सकती है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि  "सजगता ही सुरक्षा है” और इंटरनेट का उपयोग करते समय हमेशा जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करना चाहिए। ताकि छात्र डिजिटल युग में सुरक्षित रह सकें और अपनी प्रतिभा को सकारात्मक दिशा में प्रयोग कर सकें।

Comments