Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के दीपेंद्र धामी ने उत्तीर्ण की CDS परीक्षा, देशभर में हासिल की 48वीं रैंक

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के जिला उधम सिंह नगर के खटीमा टेडाघाट निवासी दीपेंद्र सिंह धामी ने यूपीएससी के तहत होने वाली सीडीएस (कॉमन डिफेंस सर्विस) परीक्षा में देशभर में 48वीं रैंक हासिल कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। दीपेंद्र की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बता दें, दीपेंद्र राम सिंह धामी के सुपुत्र हैं जो उत्तराखण्ड क्रांति दल उधम सिंह नगर जिले के जिला अध्यक्ष हैं जबकि माता प्रेमावती गृहणी है। वही दीपेंद्र की बड़ी बहन कनिका धामी भी सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है। दीपेंद्र ने सीडीएस परीक्षा पास कर बेंगलुरु में साक्षात्कार क्लियर किया है वहीं अब मेडिकल पास कर वह 11 महीने की ट्रेनिंग चेन्नई ऑफिसर अकादमी में लेंगे।

दीपेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल चारुबेटा, इंटर तक नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा से हुई। दीपेंद्र ने बीएससी हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय खटीमा से किया है। वर्तमान में वह खटीमा महाविद्यालय में एमए राजनीतिक शास्त्र के छात्र हैं। 

वहीं, दीपेंद्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं जो छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य हैं तथा महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष के लिए भी तैयारी कर रहे थे, मगर छात्र संघ चुनाव निरस्त होने के कारण उनका सपना पूरा नहीं हो पाया। लेकिन अब दीपेंद्र ने यूपीएससी के तहत आयोजित होने वाली देश की प्रतिष्ठित सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर खटीमा सहित उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। 

दीपेंद्र इससे पहले दो बार सीडीएस की परीक्षा में अलग अलग चरणों में असफल रहे। अब अपनी मेहनत के बूते दीपेंद्र ने यूपीएससी सीडीएस परीक्षा में देश भर में 48वां स्थान प्राप्त कर अपने आर्मी अफसर लेफ्टिनेंट बनने का सपना साकार कर दिया है। दीपेंद्र की सफलता पर उनके परिजनों में खुशी की लहर है। उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Comments