Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : डोईवाला टोल प्लाजा पर आ गया हाथी, मची अफरा-तफरी

 उत्तर नारी डेस्क 


लगातार हाथियों का शहरी क्षेत्र में आने का क्रम जारी है। आये दिन हाथी शहरी इलाक़े में घुस कर उत्पाद मचाते नज़र आते है। इसी क्रम में अब खबर देहरादून से है। जहां लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अचानक हाथी आ धमकता है और टोल पर सैकड़ो गाड़ियों के बीच से होकर गुजर जाता है। इस दौरान विशालकाय हाथी को देखकर गाड़ी में बैठे लोग भी सहम गए।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम सड़क क्रॉस कर रहा हाथी तब हमलावर हो गया जब कार हाथी के सामने आ गयी और हाथी ने हमले से कार के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिय और कुछ देर उत्पात करने के बाद हाथी जंगल में चला गया। राकेश नौटियाल ने बताया कि सड़क क्रॉस कर रहे हैं हाथी के सामने कार आने पर वह हमलावर हो गया था। कुछ देर बाद सड़क क्रॉस कर जंगल में चला गया टोल प्लाजा के मनीष नेगी ने बताया कि हाथी की आवाजाही को देखते हुए टोल प्लाजा पर बैनर भी चस्पा किया गया है। लोगों से सतर्क रहने को कहा जा रहा है। वहीं, लच्छीवाला रेंजर मेधावी कीर्ति ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में विभागीय टीम गस्त कर रही है। 

बता दें कि शनिवार की शाम को अचानक एक विशालकाय हाथी टोल प्लाजा के पास आ गया और हाथी रोड क्रॉस करने का प्रयास करने लगा लेकिन गाड़ियों की चहल कदमी से हाथी रोड क्रॉस नहीं कर पा रहा था कुछ देर बाद हाथी टोल प्लाजा के नजदीक से रोड पार करने लगा वही हाथी ने खड़ी गाड़ियों पर भी अटैक कर दिया गनीमत रही गाड़ी चालक ने अपनी कार को आगे दौड़ा दिया।

टोल प्लाजा कर्मी राकेश नोटियाल ने बताया कि आए दिन हाथी टोल प्लाजा के पास आ रहे हैं जिससे खतरा बना हुआ है शनिवार को भी हाथी शाम को आ धमका  और टोल बैरियर पर हमला किया और एक गाड़ी को भी पलटने की कोशिश की और उन्होंने वन विभाग से समुचित उपाय करने की मांग की है। 

Comments