उत्तर नारी डेस्क
धराली, उत्तरकाशी में हाल ही में आई भीषण आपदा ने अनेक परिवारों को असहनीय दुःख और भारी क्षति पहुँचाई है। इस त्रासदी की घड़ी में उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मानवीय संवेदनाओं और कर्तव्यबोध का परिचय देते हुए अपना एक माह का वेतन माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का पत्र विधानसभा सचिव को सौंपा।
आपदा पीड़ितों की मदद के इस अभियान में विधानसभा के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने एक स्वर में निर्णय लेते हुए एक दिन का वेतन राहत कार्यों के लिए समर्पित किया। यह कदम केवल आर्थिक योगदान नहीं, बल्कि संकट के समय सामूहिक जिम्मेदारी और एकजुटता का सशक्त संदेश है।
विधानसभा अध्यक्ष ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “धराली के प्रत्येक पीड़ित परिवार तक राहत, सहयोग और उम्मीद पहुँचाना हम सभी का साझा संकल्प है। यह समय केवल शब्दों का नहीं, बल्कि कर्म के माध्यम से साथ खड़े होने का है।”
ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रदेशवासियों से भी आह्वान किया कि वे अपनी क्षमता अनुसार इस मानवीय प्रयास में भागीदार बनें, ताकि धराली के प्रभावित परिवार शीघ्र अपने जीवन को पुनः संवार सकें।