उत्तर नारी डेस्क
थलीसैंण क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बाद लापता मजदूरों की तलाश में SDRF की टीमें और पुलिस लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। दुर्गम पहाड़ी भू-भाग, तेज बहाव वाली नदी-नालियाँ और भारी मलबे के बीच भी राहत दल दिन-रात अथक प्रयास कर रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन को कई दिन बीत जाने के बावजूद खोजबीन का अभियान थमा नहीं है। जवानों द्वारा पैदल दुर्गम मार्ग पार करना, खतरनाक ढलानों पर चढ़ना और गहरे मलबे में खुदाई कर तलाश करना, नदी-नालों को पार करना उनके अटूट साहस और समर्पण का प्रमाण है। राहत दल द्वारा हर संभावित स्थान की सघन जाँच की जा रही है, ताकि लापता व्यक्तियों का कोई सुराग मिल सके। कठिन मौसम परिस्थितियों और जोखिम भरे हालात के बावजूद SDRF और पुलिस कर्मी पूरी जिम्मेदारी और मानवीय संवेदना के साथ इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं।