उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आए दिन राज्य के अनेकों होनहार युवा, नौनिहाल बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर देश प्रदेश को गौरवान्वित करते रहते हैं। इसी क्रम मे अब कोटद्वार के अर्निश चमोली ने यूपी के मुजफ्फरनगर में आयोजित नॉर्थ जोन सीबीएसई क्लस्टर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राहुल वर्मा ने बताया कि शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, मीरापुर, मुजफ्फरनगर में 26 से 30 जुलाई में नॉर्थ जोन सीबीएसई क्लस्टर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में सीबीएसई क्लस्टर के 30 से अधिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में स्काॅलर्स एकेडमी कोटद्वार की ओर से दो छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। जिस में विद्यालय के छात्र अर्निश चमोली ने अपने दमदार खेल, कौशल और रणनीतिक प्रदर्शन से फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, 10वीं कक्षा के छात्र ओजस नेगी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।