उत्तर नारी डेस्क
शनिवार शाम से लापता मासूम मयंक रावत का शव पुलिस ने आज रविवार को गूलर पुल के नीचे से बरामद कर लिया है। जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बता दें, कोटद्वार के कुंभीचौड़ निवासी दस वर्षीय मयंक रावत शनिवार शाम से घर से गायब था। परिवार उसे तलाशता रहा लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। जिससे परेशान होकर उन्होंने थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवायी। तहरीर मिलने के बाद से तलाश में तीन पुलिस टीमें जुट गई। वहीं, कुछ देर पहले काशीरामपुर तल्ला के पास नदी किनारे से शव बरामद हुआ। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए बच्चे के शव को राजकीय बेस हॉस्पिटल लाया गया। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि नदी में नहाते समय ये दुर्घटना हुई होगी। लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।