Uttarnari header

कोटद्वार : शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 08 व्यक्तियों पर हुई चालानी कार्रवाई

 उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों के आसपास शराब पीकर गरिमा भंग करने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस का अभियान लगातार जारी है। SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर "मिशन मर्यादा" के तहत धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने के साथ ही पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन को लेकर अभियान जारी है। 

जिसके क्रम में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और अनुशासनहीनता फैलाने वाले 8 व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा अंकित निवासी मोटाढाक, समर निवासी BEL रोड, रोहन निवासी शक्तिनगर, रोशन रावत निवासी कालाबड़, नीतिश सिंह निवासी पदमपुर, रमन नेगी निवासी लाल पानी, नीतीश कुमार निवासी सिंबलचौड़ और अभिषेक शर्मा निवासी बलभद्रपुर कोटद्वार पर कार्यवाही की गई। कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार के मुताबिक पुलिस का ये अभियान लगातार जारी रहेगा।




Comments