उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों के आसपास शराब पीकर गरिमा भंग करने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस का अभियान लगातार जारी है। SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर "मिशन मर्यादा" के तहत धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने के साथ ही पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता और सामाजिक अनुशासन को लेकर अभियान जारी है।
जिसके क्रम में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और अनुशासनहीनता फैलाने वाले 8 व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा अंकित निवासी मोटाढाक, समर निवासी BEL रोड, रोहन निवासी शक्तिनगर, रोशन रावत निवासी कालाबड़, नीतिश सिंह निवासी पदमपुर, रमन नेगी निवासी लाल पानी, नीतीश कुमार निवासी सिंबलचौड़ और अभिषेक शर्मा निवासी बलभद्रपुर कोटद्वार पर कार्यवाही की गई। कोटद्वार इंस्पेक्टर रमेश तनवार के मुताबिक पुलिस का ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों।
आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसे अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से अमेरिका में पीएचडी भौतिक विज्ञान के लिए चयनित किया गया है।
आपको बता दें, चमोली जिले के गौचर व मूल गांव (करछुना) निवासी नितिन नेगी का चयन अमेरिका में पीएचडी के लिए किया गया है। नितिन नेगी के पिता शिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उनके बालक ने बचपन से ही शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ राइका गौचर से इंटरमीडिएट में 86% अंक प्राप्त किये। इसके बाद श्रीगुरु रामराय देहरादून से बीएससी और एमएससी (भौतिक विज्ञान) की पढ़ाई पूरी की।
तत्पश्चात गेट (GATE) परीक्षा पास कर IIT दिल्ली से M.Tech किया और M.Tech के तुरंत बाद Ph.D. (Physics) हेतु चयन IIT दिल्ली से हुआ। अब अमेरिका में उच्च शिक्षा pH. D. (Physics) के लिऐ प्रवेश मिला है। नितिन नेगी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।