उत्तर नारी डेस्क
राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाल में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया और राज्य सरकार की ओर से लगभग 16 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की।
सीएम धामी ने कहा कि खेल समाज को अनुशासन, ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते हैं। उन्होंने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपने खेल कौशल से पूरी दुनिया में भारत की ताकत का अहसास कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन ने उत्तराखंड को न केवल “देवभूमि” बल्कि “खेलभूमि” के रूप में भी पहचान दिलाई। इस बार राज्य के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर पहली बार राष्ट्रीय खेलों में 7वां स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया और राज्य सरकार की ओर से लगभग 16 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की।
सीएम ने घोषणा की कि राज्य में जल्द ही स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू होगा, जिसके तहत आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना होगी। यहाँ हर साल 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। हल्द्वानी में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा।
नई खेल नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मानसी नेगी (खेल विभाग) और मोहम्मद अरशद (पुलिस विभाग) को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
समारोह में पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले मनदीप कौर, अमीषा रावत और मनोज सरकार को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि दी गई। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल को 30-30 लाख रुपये से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री योजनाओं के अंतर्गत लगभग 6,000 खिलाड़ियों को 5.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की गई।
कोटद्वार : नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्थानीय कोटद्वार निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती पत्र में बताया गया कि उसकी नाबालिग पुत्री सुबह घर से बिना कुछ बताए कहीं चली गई है और अभी तक वापस नहीं लौटी है। महिला ने यह भी बताया कि उसकी पुत्री से संदीप नाम का एक युवक लगातार बात करता रहता था और कई बार उसका पीछा करते हुए भी देखा गया है। उन्हें संदेह है कि उक्त युवक संदीप ही उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा गुमशुदा नाबालिग युवती को तत्काल बरामद करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर सीसीटीवी कैमरे एवं सर्विलांस की मदद से गुमशुदा नाबालिग को सकुशल बरामद कर अभियुक्त चाकीसैण पैठाणी निवासी संदीप नेगी को कलालघाटी कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक पंवार, आरक्षी बलदेव व पीआरडी मोनिका शामिल थे।






