उत्तर नारी डेस्क
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), कोटद्वार की टीम ने बस अड्डे पर लावारिस हालत में एक नाबालिग बालक को देखा। बालक की हालत देख तुरंत टीम ने उसे सुरक्षित AHTU कार्यालय लाया। जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, उसकी काउंसलिंग की गई। बातचीत में पता चला कि बालक दिल्ली के कल्याणपुरी क्षेत्र का निवासी है और किसी पारिवारिक नाराजगी के कारण घर छोड़कर यहां तक आ गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशों में AHTU पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए तुरंत दिल्ली पुलिस से संपर्क कर जब परिजनों का पता लगाया गया और पिता को सूचित किया गया। कुछ ही घंटों में वह कोटद्वार पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा बाल कल्याण समिति (CWC) की उपस्थिति में पुनः काउंसलिंग के बाद, बालक को उसके पिता को सकुशल सौंप दिया गया।