उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडौन के एक होटल में दिल्ली से घूमने आई युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप मंगेतर के मौसेरे भाई पर है।
जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को एक युवती अपने मंगेतर और उनके स्वजन के साथ दिल्ली से लैंसडाउन घूमने आई थी। जिनके द्वारा जयहरीखाल के एक होटल में दो कमरे बुक कराए गए थे। जिनमें से एक रूम में युवती और उसका मंगेतर ठहरे हुए थे, जबकि दूसरे रूम में स्वजन रह रहे थे।
आरोपित (पति के मौसेरे भाई हर्षवर्धन) रात में मौका देखते ही युवती के कमरे में घुसा और जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया। युवती इस घटना के बाद से डर गयी और शर्म के कारण ये बात किसी को नहीं बता पाई। युवती और मंगेतर का एक ही कमरा था, लेकिन जिस वक्त आरोपित कमरे में गया, तब मंगेतर स्वजन संग अन्य कमरे में था। वहीं, अगले दिन दूसरे होटल में रुकने के दौरान युवती ने ये पूरी घटना अपने मंगेतर को बताई और फिर इसकी सूचना 112 इमरजेंसी नंबर पर दी गई। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंगेतर का परिवार दिल्ली के मयूर विहार में रहता है।