Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : पाखंडी बाबाओं पर कसा शिकंजा, 7 साधु वेशधारी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

नकली साधु भेषधारी व पाखंडी बाबाओं के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी द्वारा कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे लोग जो साधु-संतों की वेशभूषा में रहकर आमजन को भ्रमित कर ठगी, जबरन धन वसूली या भीख मांगने जैसे कृत्यों में लिप्त पाए जा रहे हैं उनके विरुद्ध “कालनेमि अभियान” के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी  के नेतृत्व में कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र में विशेष अभियान चलते हुए 07 साधु वेशधारी बाबाओं को चौकी कलियासौड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ ही उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

Comments