Uttarnari header

पौड़ी पुलिस का संदिग्ध गतिविधियों पर शिकंजा, ऑपरेशन लगाम में 12 लोगों की गिरफ्तारी

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के आदेशों के अनुपालन में “ऑपरेशन लगाम” के तहत जनपद पौड़ी में संदिग्ध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह की प्राथमिकताओं में धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर हुड़दंग करने वालों और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही शामिल है।


इसी क्रम में-

कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर अनावश्यक रूप से घूम रहे 09 संदिग्ध व्यक्तियों को धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया।

लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने किरमोला गांव स्थित एक होटल के पास आपसी झगड़े से शांति व्यवस्था भंग कर रहे 03 व्यक्तियों पर धारा 170 बीएनएनएस (शांतिभंग) के तहत कार्यवाही की गयी।


नाम पता सदिग्ध व्यक्ति

1. संतोष पुत्र चमारु लाल, निवासी- किशनगंज बिहार 

2. तेज नारायण पुत्र गणेश, निवासी- किशनगंज बिहार 

3. फरहान आलम पुत्र जसीम आलम, निवासी- जिला किशनगंज बिहार 

4. देवी राम बहादुर पुत्र गगन बहादुर, निवासी- जिला दैहलेख नेपाल

5. दीपक बहादुर पुत्र खडेकानी, निवासी- नेपाल

6. तेले पुत्र आईतेकानी, निवासी- उपरोक्त

7. नाहिद अली पुत्र मौ0 इब्राहिम, निवासी- बहादुरगंज जिला किशनगंज बिहार

8. नजर आलम पुत्र साकीर आलम, बहादुरगंज जिला किशनगंज बिहार

9. विपिन थापा पुत्र शेरा थापा, निवासी- नेपाल

10. हरीश (उम्र-33 वर्ष) पुत्र मोहनलाल, निवासी- लक्ष्मण झूला थाना लक्ष्मण झूला 

11. साजन डोगरा (उम्र -32 वर्ष) पुत्र मदनलाल डोगरा, निवासी- पुलड़ीयाणा पट्टी चंद्रबदनी थाना कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढ़वाल 

12. धर्मवीर (उम्र -22 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह, निवासी- हलाल पुर पोस्ट हलालपुर  जनपद सोनीपत हरियाणा

Comments