Uttarnari header

जनता को परेशान करने वाले स्पाइडरमैन का पुलिस ने उतारा नकाब

उत्तर नारी डेस्क 

हाल ही में गोपेश्वर क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक स्कूल की छुट्टी के समय सड़क पर स्पाइडरमैन मास्क पहनकर डांस करता नज़र आया। उसकी इस हरकत से न केवल बच्चों व राहगीरों को परेशानी हुई बल्कि यातायात भी बाधित हुआ।

इसी युवक ने बाद में श्री बद्रीनाथ धाम में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ भी इसी प्रकार की अभद्र हरकतें की, जिससे श्रद्धालुओं और आम जनता में नाराज़गी रही।

लगातार मिल रही शिकायतों पर मीडिया सेल चमोली ने तकनीकी जांच की और आरोपी की पहचान अभिषेक नेगी, निवासी गौंणा के रूप में की।

पहचान होते ही थाना श्री बद्रीनाथ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक को थाने लाकर पुलिस एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही की गई एवं भविष्य में ऐसी हरकत न करने की सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई।


चमोली पुलिस का स्पष्ट संदेश –

“धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मज़ाक और शरारत के नाम पर जनता को परेशानी देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

Comments