Uttarnari header

CBSE क्लस्टर-19 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन के छात्र प्रियांशु ने जीता कांस्य पदक

उत्तर नारी डेस्क 

सीबीएसई क्लस्टर-19 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप इस वर्ष मदर टेरेसा अकैडमी, बड़ौत, उत्तर प्रदेश में 11 से 14 अगस्त 2025 को आयोजित की गई। इस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नोएडा और देहरादून रीजन के अन्तर्गत उत्तराखंड राज्य और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सीबीएसई बोर्ड के लगभग 280 स्कूलों के 1500 एथलीटों ने प्रतिभाग किया जिससे प्रतिस्पर्धा अत्यंत चुनौतीपूर्ण रही।

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन के कक्षा 12 के छात्र प्रियांशु ने अंडर–19 बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। शारीरिक शिक्षा शिक्षक विजय पाल सिंह रावत ने बताया कि विद्यालय के अंडर 17 बालक वर्ग में तीन और अंडर 19 बालक वर्ग में दो छात्रों ने विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में  अनुशासन, दृढ़ संकल्प एवं अनुकूलन क्षमता का परिचय देते हुए सराहनीय प्रदर्शन किया।

विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वी.एस.एम ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि स्कूल प्रबंधन खेल संबंधी जरूरतों की उपलब्धता के लिए  हमेशा तत्पर है। प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने विद्यार्थियो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर विद्यार्थियों ने विद्यालय का मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भी इसी प्रकार खेल भावना के साथ निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Comments