उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में इन दिनों मानसून पूरी तरह सक्रिय है। आज राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर तेज से बहुत तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि अगले 3-4 दिन तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। आज भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
7 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह 8, 9 और 10 अगस्त को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों में बारिश तेज हो सकती है।
रोहित थपलियाल ने बताया कि जुलाई और अगस्त का समय मानसून का पीक पीरियड होता है। यही दो महीने उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिलती है। सितंबर में बारिश थोड़ी कम होती है, लेकिन मानसून आमतौर पर सितंबर के आखिरी हफ्ते तक सक्रिय रहता है।