Uttarnari header

ऋषिकेश : चलती ट्रेन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

 उत्तर नारी डेस्क


ऋषिकेश से एक खबर सामने आयी है। जहां हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने बीच रास्ते ही बच्ची को जन्म दिया है। जानकारी अनुसार, महिला अपने माता–पिता व परिजनों के साथ आज़मगढ़, पूर्वांचल से ऋषिकेश लौट रही थी। इसी दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी, लेकिन तब तक ट्रेन स्टेशन से चल चुकी थी। कुछ ही दूरी तय करने के बाद महिला ने कोच में ही बच्ची को जन्म दे दिया।

इस दौरान महिला की मां की सूझबूझ और सहयात्रियों की मदद से प्रसव सफल रहा। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को फोन कर मां और नवजात को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दोनों सुरक्षित और स्वस्थ बताए जा रहे हैं। परिजनों के अनुसार यह परिवार हरिद्वार रोड स्थित सर्वहारा नगर का रहने वाला है। वे किसी कार्यवश अपने गांव आज़मगढ़ गए थे और ऋषिकेश लौट रहे थे।

Comments