Uttarnari header

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में 79वां स्वतंत्रता दिवस पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

उत्तर नारी डेस्क 

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में आज स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और देशभक्ति के उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मेजर सुदीप, कार्यवाहक एस.ओ.टू चेयरमैन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा राष्ट्रगान के साथ हुई। पूरे प्रांगण में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी नारे गूंज उठे।

विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा धारण कर फैंसी ड्रेस के माध्यम से देशप्रेम की भावना प्रस्तुत की।

मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यार्थियों के उत्साह, प्रतिभा और देशप्रेम की सराहना करते हुए कहा, “हमें अपने वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए तथा उनका साहस और त्याग से ही हमारा आज का स्वतंत्र भारत संभव हुआ है। यही सच्ची और सर्वोच्च देशभक्ति है।”

स्वतंत्रता दिवस पर्व के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने विद्यालय प्रबंधन और मुख्य अतिथि महोदय के प्रति उनके सहयोग और गरिमामयी उपस्थिति के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Comments