Uttarnari header

शराब तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वाले अभियुक्त को जनपद की सीमा से किया तड़ीपार

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की पहचान कर उन पर निगरानी रखने तथा क्षेत्र में सक्रिय दुःसाहसी व खतरनाक गुण्डों पर ठोस पैरवी कर तड़ीपार (जिला बदर) की कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में 30 अगस्त को थाना रिखणीखाल पुलिस द्वारा जिला मजिस्ट्रेट, पौड़ी गढ़वाल के आदेश के अनुपालन में थाना रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत रथुवाढाब निवासी अभियुक्त शिशुपाल सिंह के विरुद्ध उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम-1970 की धारा-3 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। अभियुक्त को जनपद पौड़ी की सीमा से बाहर कराया गया। उक्त अभियुक्त आगामी 06 माह तक जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा यदि वह निर्धारित अवधि से पूर्व जनपद पौड़ी की सीमा में प्रवेश करता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


उत्तराखण्ड : पत्नी ने इलाज करने अस्पताल गए पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा
 



उधमसिंह नगर जिले के खटीमा शहर के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आये पति को पत्नी ने प्रेमिका के साथ  रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने जहां प्रेमिका तो वहीं अपने साले ने जीजा की धुनाई कर दी। इससे अस्पताल परिसर में हंगामा हो गया।

जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को उप जिला चिकित्सालय में एक व्यक्ति अपने को दिखाने के लिए अस्पताल आया था। उसके साथ उसकी प्रेमिका भी थी। इस बात की भनक जब उसकी पत्नी को लगी तो वह अपने भाई संग अस्पताल पहुंच गई। ऐसे में पति को किसी और महिला के साथ देखकर पत्नी आग बबूला हो गई और जमकर हंगामा मचाया। साथ में आए साले ने भी जीजा को धुन दिया। वहीं पत्नी ने पति की प्रेमिका को पीट दिया। इससे अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया।

बताया गया कि पत्नी अपने पति पर कई दिनों से नजर रख रही थी। इस बीच उसे पता चला कि पति अस्पताल में प्रेमिका के साथ आया है तो वह भी अस्पताल पहुंच गई। फिलहाल मामला शांत होने के बाद दोनों पक्ष अस्पताल से चले गए।


हरिद्वार : स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा, सात गिरफ्तार




हरिद्वार जिले में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई मानव तस्कर विरोधी सेल एएचटीयू ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की। इस दौरान पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है जबकि स्पा सेंटर संचालक पति-पत्नी फरार हो गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें, एएचटीयू की टीम ने पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून में औचक जांच की। तलाशी के दौरान टीम को स्पा के केबिनों में दो अलग-अलग कमरों में पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत दो पुरुषों और पांच महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

वहीं, एसएसपी, हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल, ने बताया कि जिस्मफरोशी की मुख्य आरोपी महिला सिडकुल (हरिद्वार) की रहने वाली है, जो कई सालों से अंतरराज्यीय गिरोह बनाकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुजफ्फरनगर आदि स्थानों से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर एवं सैलून की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थी। इसके अलावा अन्य स्पा सेंटर में भी अनियमितताएं मिली हैं, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।

एएचटीयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए पुरुषों की पहचान सचिन और गणेश (दोनों निवासी ऋषिकेश) के रूप में हुई है जबकि महिलाएं शामली, पानीपत और फतेहपुर की रहने वाली हैं। स्पा सेंटर के संचालक अनुभव और उसकी पत्नी शालू, जो कि आरके पुरम कॉलोनी, सिडकुल के निवासी हैं मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा पास के ही एक अन्य स्पा सेंटर में भी अनियमितताएं पाई गईं जिसके बाद उसके संचालक का चालान किया गया है।


Comments