Uttarnari header

uttarnari

सबसे छोटे कद के यूट्यूबर लच्छू पहाड़ी ने गढ़खेत गरुड़ बागेश्वर से जीता क्षेत्र पंचायत का चुनाव

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना संपन्न हुई, और इस बार चुनाव में  कई युवाओं ने बम्पर जीत हासिल की है। इसी क्रम में बागेश्वर जिले के क्षेत्र पंचायत गढ़खेत, गरुड़ से लच्छू भाई ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) के पद पर शानदार जीत हासिल की है। 

उनकी जीत ने यह साबित कर दिखाया कि न कद मायने रखता है, न उम्र, और न ही कोई और बाधा! अगर आपके अंदर जुनून और कुछ कर गुजरने की चाहत हो, तो मंजिल खुद आपके पास चलकर आती है। उनकी इस जीत ने न केवल उनके समर्थकों, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक नई उम्मीद जगाई है। 

उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को 300 वोटो से हराया है। लच्छू भाई ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी। लेकिन मेरे गांव वालों ने मुझ पर भरोसा किया, और मैंने ठान लिया था कि उनके लिए कुछ करूंगा। मेरे लिए ये जीत मेरे लोगों की जीत है। लच्छू भाई की ये जीत एक मिसाल है कि अगर इरादे पक्के हों, तो कोई भी सपना असंभव नहीं। बागेश्वर जिले के इस नन्हे से योद्धा ने अपनी मेहनत और जनता के विश्वास से इतिहास रच दिया।

Comments