Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के सभी जिलों में भारी बारिश की आशंका, रहें सतर्क

उत्तर नारी डेस्क 

प्रदेश के सभी जिलों में सोमवार-मंगलवार को भारी बारिश की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुमाऊं मंडल में नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए औरंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने नदियों का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

दून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल ने रविवार को बताया कि प्रदेशभर में दो दिन भारी बारिश होगी। इसके लिए सभी जिलों और आपदा प्रबंधन को अलर्ट भेज दिया गया है वहीं लोगों को भी यात्रा से बचने एवं नदी नालों के पास नहीं जाने के लिए आगाह किया गया है।

Comments