Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के कई जिलों में आज भी तेज बारिश की सम्भावना, पढ़ें मौसम अपडेट

 उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में  इन दिनों मानसून पूरी तरह सक्रिय है। आज राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर तेज से बहुत तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 9 जिलों में शुक्रवार को कहीं-कहीं तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून समेत उत्तराकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

इसके अलावा अन्य जिलों में भी गर्जना व बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 13 अगस्त तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से गुरुवार को कुछ राहत मिली। मौसम साफ होते ही उमसभरी गर्मी ने बेहाल कर दिया। पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिली रही। हालांकि कहीं कहीं तीव्र बौछारें भी पड़ी।

मौसम खुलने से उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू कार्य तेजी से किया गया। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। देहरादून में भी मौसम साफ रहा और धूप निकलने की वजह से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतर इलाकों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है।

Comments